बीकानेर। बीछवाल स्थित सेंट्रल जेल तलाशी के दौरान बैरक नंबर पांच के गटर के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल के प्रहरी रणवीर सिंह ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है कि मंगलवार शाम को तलाशी के दौरान जेल के बैरक नंबर पांच के बाथरूम के गटर के पास उसे एक मोबाइल मिला है । यह मोबाइल मिट्टी के नीचे दबाया हुआ था। मोबाइल में सिम भी मिली है। फिलहाल बीछवाल थाना पुलिस जांच कर रही है कि जेल में मिले मोबाइल से किन-किन लोगों को फोन किया गया है।