बीकानेर। जिले के देशनोक थाना इलाके के पलाना गांव की श्रीकृष्ण गोशाला में मंगलवार देर शाम को गौशाला में रखे भूसे में आग लग गई। आग लगने से की सूचना पर देशनोक नगरपालिका एक, बरसिंगसर नेवली एक और बीकानेर नगर निगम की चार अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू में करने के लिए देर रात तक प्रयास करते रहे। बंताया जा रहा है सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है गया। दमकल विभाग कर्मचारी देर रात तक आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। आग के कारण गौशाला में रखा 2500 मण चारा जल गया जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।