बीकानेर। नाल थाना इलाके के कावनी में सोलर प्लांट में ब्रुश कटिंग के काम को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। मारपीट में दो युवकों के चोटें आई हैं।हमले में घायल युवक रेवंत सिंह के परिजनों ने बताया कि कावनी स्थित सोलर प्लांट में थर्ड फेज में ब्रुश कटिंग का काम चल रहा था। यहां सात-आठ ट्रेक्टर काम कर रहे थे। इस दौरान धीरुसिंह, कुंभसिंह उदट, बजरंगसिंह, शंकर गुर्जर,भंवरसिंह, सुरेन्द्र सिंह,सोहनसिंह, शिवराज सिंह, विष्णु ,राजवीर सिंह, हासम,रामकिशन सुथार, भंवरसिंह व दस 15 अन्य लोग वहां आए ओर उन्होंने लाठी, सरियों से मारपीट शुरू कर दी।परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने रेवंत सिंह पर फायरिंग भी की,जिससे रेवंतसिंह के गोली छूकर चली गई है।आरोपियों ने वहां खड़े वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की। झगड़े में रेवंतसिंह व फतेह सिंह घायल हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायरिंग को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
*दोनों पक्षों में पहले भी हो चुकी है मारपीट*
दरअसल दोनों पक्षों में 9मार्च को भी मारपीट हो चुकी है। इस संबंध में कृष्ण कुमार शर्मा ने नाल पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि 9 मार्च की दोपहर को आरोपी गणेश सिंह व उसके पांच-दस अन्य साथी कावनी स्थित सोलर प्लांट पहुंचे। आरोपियों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए।