बीकानेर।पंजाब में हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर के युवाओं में रोष और दुख है। अपने चहेते गायक की मौत के प्रति रोष व्यक्त करने के लिए उन्होंने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च डूंगर कॉलेज से शुरू होकर शहीद स्मारक पर संपन्न हुआ। सभी ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी श्रद्धांजलि दी व पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।एनएसयूआई के रामनिवास कूकना ने बताया कि युवा उनके गीतों पर थिरकते थे, संगीत में रुचि रखने वाले उनको अपना आदर्श मानते थे। उनकी हत्या संगीत प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। शहीद स्मारक पर सिद्धू मूसेवला के तेल चित्र के आगे मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।