बीकानेर।नापासर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है ।दरअसल युवक ने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर डाले हैं। मामला नापासर क्षेत्र का है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम भवानी शंकर है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानी शंकर ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ पोस्ट डाली है। अपनी पोस्ट में युवक हथियार का प्रदर्शन कर रहा हैं। पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।