बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियारों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवेध हथियार के साथ इलाके के आशा वूलन मिल के सामने रोड़ नम्बर 6 पर खड़ा है।पुलिस की टीम ने फड़ बाजार निवासी वसीम अकरम पुत्र शेर मोहम्मद को दो अवैध देशी पिस्टल,5 कारतूस के साथ दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है। कोटगेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।