बीकानेर। नाल थाना इलाके के बाला जी होटल के पास स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बालाजी होटल के पास पुलिए पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी । टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक क ई फीट दूर जा गिरा। युवक की पहचान उदासर निवासी जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर नाल थाना पुलिस, हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस मामले की सूचना दी है।