बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक के चाचा अमरपाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा ओमवीर उसके साथ करणी इंडस्ट्रीज एरिया मैं अग्रसेन पापड़ उद्योग फैक्ट्री मैं पिछले चार, पांच सालो से काम करता है। आज सुबह उसके दूसरे भतीजे पवन ने आकर उसे बताया कि ओमवीर अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ है।इस पर ओमवीर के कमरे मैं जाकर देखा तो ओमवीर अपने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से झूलता दिखा।उसे तुरंत नीचे उतारकर ट्रॉमा सेंटर लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।