बीकानेर। शहर में लगातार हो रही चोरियों से चोर मस्त एवं पुलिस पस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। बीती रात फिर एक बार अज्ञात चोरों ने शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में दुकान के ताले तोड़कर नकद पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली थाना इलाके के दाऊजी रोड पर एक दुकान के ताले तोड़ चोरों ने लगभग दो लाख रूपए नगदी और एक लाख से अधिक के सामान पार कर ले गए।चोरी की यह वारदात दाऊजी रोड स्थित गणेश आयरन स्टोर नामक बिल्डिंग मैटीरियल, रंग-पेंट के होलसेलर के यहां हुई है। पजानकारी के अनुसार दुकान के मालिक चिरंजीलाल पारीक ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने मुताबिक बुधवार सुबह जब कर्मचारी चाबियां लेकर दुकान खोलने पहुंचा तब ताले पहले से ही टूटे हुए थे।उसने फोन कर सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा। अंदर गल्ले में से नगदी गायब थी। इसके साथ ही ब्रॉस का पाइप फिटिंग का सामान और कलर संबंधी सामान भी गायब है। बताया जाता है कि नगद जहां लगभग दो लाख रूपए थे वहीं गायब हुए सामान की कीमत भी एक लाख रूपए के आस-पास है।