बीकानेर। जिले के जसरासर थाना इलाके के साजनवाली गांव से शुक्रवार देर रात को एक युवक को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर लाया गया। पीबीएम अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कल देर रात साजनवाली निवासी तीस वर्षीय मुनीराम पुत्र जेठाराम अपने घर की तरफ आ रहा था, रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसको रोक कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे मुनीराम की मौत हो गई। मुनीराम को उसका भाई अरुण व अन्य लोग बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मुनीराम को मृत घोषित कर दिया। जसरासर पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर गांव के ही राकेश, अशोक, दिनेश, कपिल, सुरजाराम, बाबूलाल पर 302,341,506,142 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।