बीकानेर। नाल थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को एक कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कैम्पर में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्पर गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग बीकानेर जा रहे थे। तभी जयमलसर गांव से निकलते ही सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया,जिसे बचाने के लिए चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में तेजाराम, प्रतिभा, बाबूलाल व किसन,सतनाम सिंह, रूपाराम, जितेन्द्र सिंह,लोग घायल हुए हैं। घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने दूसरे वाहन से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू मे शिफ्ट किया गया है।