बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे 11 पर देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन एच 11 पर जोधासर के पास देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे मे दोनो ट्रक चालकों की मौत हो गई। भीषण भिड़ंत में दोनों ट्रक ड्राइवरो के शव कई घंटे केबिन में फंसे रहे। जिन्हें क ई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। आमने-सामने की इस भिड़ंत में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतको की पहचान गांव जोधासर के 25 वर्षीय युवक गंगासिंह पुत्र प्रताप सिंह राजवी और परसनेऊ निवासी शेराराम पुत्र प्रभुराम के रूप में हुई। जबकि इस सडक हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल दोनों ट्रक ड्राइवरो के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शवों को श्री डूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया है।