बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर बीछवाल थाना क्षेत्र से है जहां एक सजायाफ्ता कैदी ने सेंट्रल जेल के अंदर बेडशीट का फंदा बनाकर सेल में लगे से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अन्य कैदियों ने जब उसको फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक, बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। कैदी के शव को फंदे से उतारा गया और सूचना उसके परिजनों को दी गई।जानकारी के अनुसार पाली के जैतारण के रहने वाले सजायाफ्ता कैदी प्रदीप राव ने सेंट्रल जेल के अंदर देर रात अपनी सेल में लगे पंखे पर बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अन्य कैदियों ने जब उसको फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जेल प्रशासन, बीछवाल पुलिस ने कैदी को नीचे उतारकर शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सेंट्रल जेल में बंद कैदी प्रदीप राव पर हत्या सहित कई मामले दर्ज थे। फिलहाल बीछवाल पुलिस ने मृतक कैदी के परिजनों को सूचित किया गया है।