बीकानेर। देशनोक थाना इलाके के बरसिंहसर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवको ने नाबालिग बच्ची को अगवा कर अपनी कार में डालकर ले गए और इन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने देशनोक पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि बुधवार को वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर को जा रही थी कि तभी पीछे से आई सफेद रंग की एक कार से दो युवक उतरे और जबरन उसे कार में डालकर सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी गलत काम किया। गैंगरेप के बाद आरोपी उसे गांव के चौराहे पर छोड़ गए थे। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में परिजनों को बताया। नाबालिग बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना क पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है। देशनोक थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश, रेवंतराम,लीलाधर के रूप में हुई है। फिलहाल नाबालिग को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।