Share on WhatsApp

युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला; नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, शव नहीं लिया

बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजन युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे जमा हो गए। परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने तक मृतक शव लेने से मना कर दिया। परिजनों को मनाने के लिए नयाशहर थानाधिकारी गोविंद व्यास,सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने परिजनों से दो बार वार्ता की लेकिन युवक के परिजन नहीं माने। युवक के पिता रमेश पांडिया ने बताया बताया कि उसके बेटे दिनेश पांडिया को कुछ लोग परेशान कर रहे थे। जिसमें दो महिलाएं ज्योति सोनी और देवकी सोनी भी शामिल है।देवकी सोनी के पति महावीर सोनी को भी नामजद कराया गया है। इस मामले में जस्सूसर गेट के पास रहने वाले वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू जोशी भी नामजद किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध हमने 17 सितंबर 2022 को भी शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन आरोपियों के प्रभाव के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।उन्होंने बताया कि चारों ने मिलकर बेटे पर इतना दबाव डाला कि उसने मंगलवार शाम को घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। जब तक इस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम मृतक का शव नहीं लेंगे।

*खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव नहीं लिया है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *