बीकानेर।लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने केन्द्रीय गृह मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर पहुंच गये है। जिनका नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक नेताओं,जिला अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, आईजी श्री ओमप्रकाश पासवान, ज़िला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसपी श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने बुके देकर स्वागत किया। नाल एयरफोर्स स्टेशन पर उनका स्वागत करने वालों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।