Share on WhatsApp

बीकानेर: टोल को लेकर भिड़े टोलकर्मी बस आपरेटर, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बीकानेर। नोखा पारवा टोल पर शनिवार को टोल मांगने से नाराज होकर कुछ लोगों ने एक टोलकर्मी के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में टोलकर्मी ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया। मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह टोलकर्मी,बस आपरेटर आपस में गुत्थमगुत्था हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रोड़ू जसवंतगढ़ निवासी हाकम अली पुत्र सत्तार खां ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह पारवा स्थित टोल प्लाटा पर ऑपरेटर का कार्य करता है। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह टोल काउंटर पर बैठा हुआ था। तभी बीकानेर की तरफ से राजस्थान लोक परिवहन की बस आई, जिसे रासीसर निवासी श्रीराम बिश्नोई चला रहा था। उसने चालक से टोल मांगा, तो उसने टोल राशि देने से मना कर दिया और झगड़ा करने लगा। वह टोल इंचार्ज को बुलाने के लिए टोल काउंटर से बाहर निकला, बस चालक श्रीराम, कडंक्टर कैलाश पुत्र श्रीराम बिश्नोई व एक अन्य व्यक्ति बस से उतर आए और उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान टोल कर्मियों के साथियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपी जाते समय उसे देख लेने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *