बीकानेर। भारतमाला एक्सप्रेस वे पर देशनोक थाना इलाके के केसरदेसर के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई जबकि हादसे में कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए।देशनोक थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि आर्टिगा कार में सभी सवार किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने सीकर जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही केसरदेसर के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार ललिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि गाड़ी कई बार पलटा खाई। नवविवाहिता के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई जबकि इस सडक हादसे घायल महिला के पति विनोद सिंह, श्यामदान चारण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।