बीकानेर । शहर में एक साथ स्वाइन फ्लू के 13 रोगी मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले में एक दिन में 13 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। परेशानी का सबब यह है कि ये 13 रोगी महज 60 सैंपल की जांच में पॉजिटिव आए हैं। सैंपल की तुलना में पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ज्यादा है।बीकानेर में एक साथ इतने स्वाइन फ्लू के रोगियों ने चौंकाया तो है ही इसके नये वैरिएंट की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले तक बीकानेर मे स्वाइन फ्लू का ‘एच1एन1’ वैरिएंट के रोगी ही मिले थे लेकिन इस बार दो रोगियों में ‘एच-2 एन-3’ वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
शनिवार को आई रिपोर्ट में अचानक 13 रोगियों में स्वाइन फ्लू में पुष्टि के साथ ही स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड पर आ गया।आज छुट्टी का दिन होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घरों से बुलाया गया। वहीं सीएमएचओ डा.मोहम्मद अबरार पंवार ने रिपोर्ट मिलते ही स्थिति की समीक्षा कर डिप्टी सीएमएचओ डा.लोकेश गुप्ता सहित आईडीएसपी की टीम को बुलाया। सीएमएचओ डा.मोहम्मद अबरार पंवार का कहना है, सभी पॉजिटिव रोगियों का एड्रेस लिया जा रहा है। जहां से रोगी रिपोर्ट हुए है उसके आस-पास के 50 घरों में सभी की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी।