बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम पिछले काफी दिनों से थानों से मिलने वाली शिकायतों पर गंभीर है। गुरुवार देर रात को एसपी ने जामसर थाने का निरीक्षण किया । थाने में स्टाफ रजिस्टर संभालने पर एक संतरी ड्यूटी से गायब मिला। जिला पुलिस अधीक्षक गौतम ने इसको गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से नदारद मिले कांस्टेबल लेखराम को तुरंत निलंबित कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक थानों में लापरवाही पाए जाने पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।