
पूगल थाना क्षेत्र में भी पानी की डिग्गी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा आर डी 750 के पास भानीपुरा का है। इस सम्बंध में पूगल थाने में भानीपुरा निवासी राजुसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है ।प्रार्थी ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा सहित 3 बच्चे भीखसिंह के खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने के लिए गए। इस दौरान पानी में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए। प्रार्थी के 16 वर्षीय बेटे रामसिंह,नरपत सिंह के 18 वर्षीय बेटे कालुसिंह, दिलिप सिंह के 10 वर्षीय के बेटे उपेन्द्र सिंह की मौत हो गयी।