बीकानेर । शहर में मौत बनकर घूम रहे आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने की योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं। नगर निगम द्वारा जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हो पाया है। इसी के चलते शहर में आवारा पशुओं के कारण हादसे बढ़ रहे हैं और लोग जाने-अनजाने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।मंगलवार अल सुबह भुट्टो का चौराहा निवासी 19 वर्षीय युवक समीर सब्जी मंडी गेट के आगे आवारा पशु से टकरा गया। हादसे मे युवक की मौत हो गई । भुट्टो के चौराहे के पास रहने वाला 19 वर्षीय समीर सब्जी मंडी में काम करता है । आज सुबह 6बजे वह सब्जी मंडी जा रहा था सब्जी मंडी गेट के पास उसकी बाइक के आगे आवारा पशु आ गया। उससे टकराकर वह क ई फीट दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
समीर की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है।