बीकानेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोटगेट पर पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। राहुल गांधी को विवादस्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का समूचा विश्व सम्मान करता है। उन्हें किसी बात जाति या वर्ग से संबद्ध होने के कारण नहीं पूरे विश्व पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए जाना जाता है। ।राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की जाति को लेकर की गई टिप्पणी उनकी ओछी मानसिकता प्रकट करती है। उन्होंने पूरे देश के ओबीसी संवर्ग का अपमान किया है, इसलिए उन्हें सभी देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि इस कांग्रेस नेता का यह कहना कि मोदी जन्म से अन्य पिछड़ा वर्ग में नहीं थे, बल्कि गुजरात सरकार उन्हें ओबीसी बनाया है,बिल्कुल गलत है।देश का ओबीसी समाज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। प्रदर्शन के दौरान श्याम चौधरी,नरेश कुमार नायक,शिव प्रजापत, चंद्र प्रकाश स्वामी, अंकित तंवर, विनोद करल, वीरेंद्र करल सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहें।