बीकानेर। देर रात शराब के ठेके के पास युवक के साथ हुई मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने आज सुबह सड़क को जाम कर अपना विरोध जताया। जानकारी के अनुसार चौखुंटी ओवरब्रिज से जस्सुसर गेट की और जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास बीती रात को स्थानीय युवक के साथ मारपीट की गयी। जिससे युवक के गंभीर चोटें आयी है। मारपीट के मामले को लेकर देर रात पुलिस को शिकायत दे दी गयी लेकिनकार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। इस सम्बंध में पीडि़त युवक के परिजनों का कहना है कि आए दिन शराब के ठेके के कारण इलाके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। शराब के ठेके से देर रात तक इस ठेके द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। ऐसे में इलाके में अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बीती रात को भी शराब ठेके के संचालकों द्वारा उसके भतीजे के साथ मारपीट की गयी। जिससे उसके चोटें आई है। परिजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।