बीकानेर: बाड़मेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज जिला कांग्रेस,एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बाड़मेर में छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जावे। इस सम्बंध में यूथ कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूंकणा ने बताया कि बाड़मेर में वार्षिकोत्सव में छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी मांग है कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा,देवेन्द्र बिस्सा,फरमान कोहरी,गिरधारी कूकणा सहित अनेक लोग मौजूद रहेें।