बीकानेर। एक मां रोती-गिड़गिड़ाती रही लेकिन एक बेटी का दिल नहीं पसीजा और वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। मां अपनी बेटी को घर चलने के लिए मिन्नतें करती रही लेकिन बेटी नहीं मानी। दरअसल, खाजूवाला थाना इलाके की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ हनुमानगढ़ जाकर शादी कर ली।आज शादीशुदा प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान लड़की की मां ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ चली गई। प्राप्त जानकारी के खाजूवाला थाना क्षेत्र 9केजेडी के रहने युवक दिलीप कुम्हार खाजूवाला वार्ड नंबर 7 की रहने वाली बिंदु से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों दोनों ने हनुमानगढ़ के शिव मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। जिसके बाद लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। जिसके बाद प्रेमी युगल आज जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजन भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मौजूद थे। वे युवती को काफी समझाते रहे, लेकिन युवती प्रेमी के संग जाने की जिद पर ही अड़ी रही।प्रेमी युगल के बालिग होने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को साथ जाने की इजाजत दे दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास खड़े युवती के परिजनों ने युवती को अपने साथ ले जाने के लिए काफी मिन्नतें करते रहे , लेकिन युवती परिजनों को यह कहते हुए कि मैं इसके साथ खुश हूं अपने प्रेमी के साथ चली गई।