Share on WhatsApp

बीकानेर: मुरलीधर व्यास नगर में चला न्यास का पीला पंजा,12 भूखंडों से अवैध कब्जे हटवाए

बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के तहत मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से न्यास के 12 भूखंडों से अवैध कब्जा हटाकर जमीन मुक्त करवाई गई। नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में अवैध कब्जे व अन्य अतिक्रमण हटाए गए । इस दौरान भूखंड संख्या ए -134 से ए -145 तक के प्लॉट्स से अवैध कब्जे हटा कर न्यास स्वामित्व के बोर्ड लगाए गए। बारहठ ने बताया कि तहसीलदार सनी भांभू के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा न्यास इंजिनियर्स,पुलिस और होमगार्ड जाब्ते के सहयोग से कब्जा हटाने के कार्रवाई की गई। शहर में आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। अतिक्रमण को संबंधित व्यक्ति स्वयं हटा लें अन्यथा न्यास द्वारा सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *