Share on WhatsApp

बीकानेर :कलयुगी पिता की करतूत, देखने वालों की रूह कांप जाए,बेटे को तालाब में धक्का देकर खुद भी कूदा, देखें वीडियो

https://youtu.be/fSPwigNOKJI?si=yO_YlowKqdVMzOsN

बीकानेर।जिले के कोलायत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही बेटे को तालाब में धक्का देकर खुद भी तालाब में कूद गया। कलयुगी पिता की यह करतूत तालाब के घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना मिलने पर कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में दोनों की पानी में तलाश शुरू की। पुलिस ने दो घंटे मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया जबकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। बालक का देर रात तक पता नहीं चल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तालाब में डूब गया है। इस दौरान पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला। इसमें यह युवक एक बालक को तालाब में धकेल कर कूदता नजर आया।

ऐसे हुई पहचान
पुलिस को तालाब के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर एक स्कूल बैग भी मिल गया। इसमें किताब और नोट बुक पर बालक का नाम जयंत लिखा हुआ था। पुलिस ने स्कूल बैग की तलाशी ली तो उसमें मोहता चौक निवासी जितेन्द्र ओझा पुत्र शंकरलाल ओझा का आधार कार्ड मिला।

सीसीटीवी से खुला असली माजरा

पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र अपने बेटे को स्कूल से लेकर सीधा कोलायत आ गया था। कोलायत पहुंचकर बेटे जयंत को भोजन कराया। इसके बाद जयंत को गोद में उठाकर तालाब में फैंक दिया। जयंत तालाब के पानी में तैरकर किनारे आने की कोशिश की तो पिता ने तालाब में छलांग लगा दी ओर अपने बच्चे को पकड़ कर गहरे पानी में ले गया। जितेन्द्र ओझा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई। मृतक के परिजन कोलायत पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *