बीकानेर। जिले से लगातार हो रही दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने आज एक बड़े दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपियों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि इन दस बाईकों में से 4 बाईकें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की पकड़ी गई है एवं अन्य में दो छापर थाना क्षेत्र की एवं अन्य चार बाईकें आस पास के क्षेत्र से चोरी की गई थी।थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सरदारशहर के गांव रूपलीसर निवासी लालचंद पुत्र पुर्णाराम प्रजापत व सुनील पुत्र फरसाराम जाट निवासी मेहरासर शामिल है। उपाध्याय को श्रीडूंगरगढ़ थाने में गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इनके अलावा गैंग के दो जने जेल में है जिन्हें प्रोडेक्शन वांरट पर लिया जाएगा। इन बाईकों में से श्रीडूंगरगढ़ में चोरी हुई एक बुलेट बाईक बिग्गाबास में घर के आगे से, दूसरी बुलेट जिम के आगे से एवं एक पल्सर को भी बरामद हो गई है।