बीकानेर ।मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज अधेड़ मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलने पर टॉवर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को नीचे उतारने के लिए समझाइश कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बाडेला में एक मामले में परिवादी किसनाराम खिलेरी मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह टॉवर पर चढ़ गया है। पीड़ित किसनाराम का कहना है कि मामले में आरोपियों की अग्रिम जमानत 18 जनवरी को जोधपुर होईकोर्ट से खारिज हो गई है इसके बावजूद पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही और जानबूझकर प्रभावशाली आरोपियों के बचाव में जुटी है।
*यह है मामला*
28 फरवरी 2023 ग्राम पंचायत द्वारा सीसी ब्लॉक के लिए रास्ते को समतल करने लशको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में किसनाराम व उसकी पत्नी चैनादेवी, उसके पुत्र नरेन्द्र व मुखराम को चोटें आई। किशनाराम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टावर पर चढ गया है।