बीकानेर। रविन्द्रनाथ पब्लिक स्कूल की ओर से रविन्द्र रंगमंच में उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुनीता गुलाटी व सुरेंद्र डागा रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति, राजस्थानी गीतों से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।समारोह में राजकीय मूक बघिर विद्यालय व एसएम दिव्यांग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से पैरा एथलीट प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले करीब एक दर्जन बच्चों का सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षाविद एल एन खत्री,मदन मोदी,विजय खत्री,दुर्गाशंकर गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे,उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों का स्कूल की प्रिसिंपल रेणू खत्री द्वारा स्वागत किया गया।सचिव जगदीश चुग ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की ओर से एथलीटों की एकेडमी को आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। स्कूल में शिक्षा और खेलकूद में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।