Share on WhatsApp

स्कूली बस पर लगे थे फर्जी नंबर, आरटीओ की जांच में हुआ खुलासा

स्कूली बस पर लगे थे फर्जी नंबर, आरटीओ की जांच में हुआ खुलासा

बीकानेर। गत सितम्बर 23 में एक स्कूल बस और बोलेरो गाड़ी की टक्कर में कुछ बच्चे गंभीर घायल हो गए थे। इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। जिस बस से एक्सीडेंट हुआ था, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने अब स्कूल प्रबंधक और ड्राइवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सितम्बर 23 में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में बस में सवार बच्चों के गंभीर चोट आई। एक बच्ची के तीन दांत टूट गए, वहीं एक लड़के के चेहरे पर बीस टांके आए। हादसे के बाद एफआईआर स्कूल प्रिंसिपल की ओर से दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो बस के चैसिस व ईंजन नंबर से बस के आरटीओ रजिस्टर्ड नंबर प्राप्त किए गए। ये नंबर उस नंबर से अलग थे, जो बस एक्सीडेंट के बाद एफआईआर में दर्ज कराए गए थे। बस के नंबर एफआईआर में आरजे 07 पीबी 1543 बताए गए थे। बस के चैसिस नंबर व इंजन नंबर से इसका मिलान नहीं हो पाया। बस के चैसिस व इंजन नंबर के अनुसार उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 पीबी 1267 है। पुलिस ने पाया कि बस चालक ने फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया था। पुलिस ने अब स्कूल प्रबंधक और ड्राइवर हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *