
बीकानेर। जिले के पूगल में 13 वर्षीय बालिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कल घर के कुछ बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। साथ खेल रहे बच्चों ने 13 वर्षीय सीमा पुत्री दर्शनसिंह से मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनना सीमा को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। गुस्साई सीमा घर में ही बने दूसरे कमरे मैं गई और वहां रखा कीटनाशक पी गई।परिजनों को पता चलने पर उसे गंभीर अवस्था में बीकानेर लेकर आए। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पूगल थाना क्षेत्र के 7 पीकेडी की है । बताया जा रहा है सीमा का पिता उसे छोटी उम्र में ही ननिहाल छोड़ गया था तब से वह अपने ननिहाल में ही रह रही थी।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सपुर्द कर दिया है