बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के शुभोलाई निवासी मदनलाल पुत्र केशरराम पेमासर स्थित अपने मामा के घर आया हुआ था । कल देर रात मदनलाल अपने मामा के बेटे के रामेश्वर के साथ बाइक पर बीकानेर से पेमासर जा रहा था, रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी,सड़क हादसे में मदनलाल, रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हैं ग ए ।आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मदनलाल ने दम तोड दिया । इस सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल रामेश्वर का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।बीछवाल थाना पुलिस ने इस सडक हादसे में मृतक मदनलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।