बीकानेर। यातायात नियमों की पालना और सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जागरूकता रैली से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने यातायात पुलिस की दुपहिया वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को सजग करने और नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान 14 फरवरी तक नियमित रूप से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।इस दौरान विद्यालयों में यातायात जागरूकता शिविर और एमवी एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) दीपक शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।