बीकानेर। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10हजार के ईनामी बदमाश को दबोचा है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर साइबर सेल,नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10हजार के इनामी बदमाश अमित विश्नोई को दबोचा है। आरोपी अमित पर अलग-अलग थानों में कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। अमित विश्नोई 10दिसंबर 23 को गंगाशहर थाना इलाके में हुए अपहरण के मामले में वांछित था, मामले में अमित के सहयोगियों को पुलिस की टीम पहले ही पकड़ चुकी थी लेकिन अमित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । पुलिस टीम को पिछले कई महीनों से आरोपी की तलाश थी।पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर नापासर थाना अधिकारी संदीप पूनिया, साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित विश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवाही में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।