बीकानेर । मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में कार्यरत महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मानसिक रोग विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर तुलसी कल देर रात गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में वाशिंग मशीन से कपड़े धो रही थी,इसी दौरान हास्टल के पिछले दरवाजे से एक युवक आया और उसके हाथ में पत्थर था। वह कुछ समझ पाती इससे पहले युवक ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के सिर पर चोटें आई हैं। महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले की सूचना मिलने पर एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल गुंजन सोनी,रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत यादव गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। फिलहाल महिला रेजिडेंट डॉक्टर का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने महिला डॉक्टर पर हमले का विरोध जताया है। हास्टल में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद ऐसी घटना होना शर्मनाक है। उन्होंने मांग की है कि इस घटना में जो कर्मचारी हैं उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।