Share on WhatsApp

बीकानेर:नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से ऋण लेने पहुंचे थे दो युवक, गिरफ्तार

बीकानेर। पंचशती सर्किल स्थित एक निजी बैंक की ब्रांच में नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर ऋण लेने का प्रयास विफल हो गया।इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक ललित महर्षि, नितिन शर्मा ने सदर थाने में दो युवकों के खिलाफ परिवाद पेश की है। अपनी परिवाद में परिवादियों ने बताया कि सोमवार को आईआईएफएल बैंक की कीर्ति स्तंभ शाखा पर दो युवक आए , युवकों ने सोने की चैन के बदले में गोल्ड लोन मांगा। चैन की जांच करने पर चैन नकली निकली। इस पर बैंककर्मियों ने दोनों युवकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इसके बाद दोनों युवक इसी बैंक की पंचशती ब्रांच पहुंचे और सोने के कड़े को गिरवी रखकर लोन लेने की बात कही बैंककर्मियों की जांच में कड़ा भी नकली पाया गया , इस पर बैंककर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने दोनों युवकों के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह, दीनदयाल को 151 के तहत गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *