Share on WhatsApp

RPSC Exam 2024: परीक्षा शुरू, नकल रोकने की खास तैयारी, इंटरनेट रहेगा 2 बजे तक बंद

बीकानेर। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली भर्ती परीक्षा के दौरान काफी सख्ती देखने को मिली । राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल परिक्षार्थियों को 11 बजे तक ही सेंटर पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है। 55 परीक्षा केंद्रों में से 24 राजकीय तथा 31 अराजकीय केंद्र है। परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा से पहले हर परिक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई।इस दौरान परीक्षार्थियों को 11 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। नीयत समय के बाद पहुंचें परिक्षार्थियों को सेंट्रर्स में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सर्दी के प्रकोप को देखते हुए केंडिडेट्स को केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा गहनता से चैकिंग के उपरान्त गर्म कपड़े व जूतों को पहनने की अनुमति दी गई जबकि टोपी, मफलर, पहने पहुंचे परीक्षार्थियों के टोपी मफलर बाहर ही उतरवाकर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस, प्रशासन ने 55सेंटर पर माकूल इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों को तीन वर्गों में बांटा गया है। जहां ज्यादा परिक्षार्थी है वहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है लगाई गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सघन फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है । परीक्षा के दौरान अवांछित गतिविधियों को रोकने के पुलिस की पार्टी परीक्षा केंद्र के बाहर भी रहेगी। उन्होंने बताया कि आरपीएससी की गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *