बीकानेर। गजनेर थाना इलाके के खारी फांटा के पास पंक्चर हुई चारे से भरी ट्राली का टायर बदलते समय जैक का हुक निकल गया । जिसके चलते दो लोग नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलने पर गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला।ट्राली के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। श्री गंगानगर निवासी मनीष गोदारा, बिहार निवासी शंगूरी आज सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा लादकर बीकानेर की तरफ आ रहे थे। हुए। खारी फांटे के पास ट्रैक्टर-ट्राली का टायर पंचर हो गया। मनीष, शंगूरी जैक लगाकर टायर बदलने लगे तो अचानक जैक का हुक निकल गया और चारे से भरी ट्रॉली पलट गई।जिससे दोनों दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ट्राली भारी होने के कारण सफलता नहीं मिली। गजनेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की सहायता से दोनों को बाहर निकाला,लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ट्राली के नीचे दबने से शंगूरी की मौत हो गई जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल मनीष को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।