
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर द्वारा छतरगढ़ तहसीलदार कार्यालय पर रेड की गई है। छतरगढ़ तहसीलदार के सूचना सहायक के केबिन से तीन लाख रुपए की राशि जब्त की सूचना आ रही है। एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है। एएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां पर गुमनाम राशि वसूली का खेल चल रहा है।कैशियर इरफान खान से पूछताछ की जा रही है कि इतनी राशि सूचना सहायक के कमरे मैं कैसे पहुंची। इस पर तहसीलदार के कार्यालय पर दबिश दी गई है। एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई हैं।