बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खतूरिया कॉलोनी स्थित आवास से कुछ दूरी पर डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई। जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खतूरिया कॉलोनी स्थित आवास से कुछ दूर पर डंपिंग यार्ड में देर शाम लगी आग की सूचना से आसपास हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी तक जारी है।