बीकानेर । बीकानेर की केन्द्रीय कारागार अक्सर सुर्खियों में रहती है। आए दिन बंदियों से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा जेल में चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन फिर भी हाई सिक्युरिटी कही जाने वाली बीकानेर केन्द्रीय कारागार में लगातार मोबाइल मिल रहे हैं। एक बार फिर से केन्द्रीय कारागार में कैदियों से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद किए गए है।इस बार तलाशी के दौरान बंदी सुभाष खीचड़,ओम प्रकाश के पास दो मोबाइल मिले हैं। जेल में तलाशी के दौरान इन कैदियों से 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। केंद्रीय कारागार के मुख्य प्रहरी राम सिंह ने दोनों मोबाइल जब्त कर बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल बीछवाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मोबाइल जेल तक कैसे पहुंचे और मोबाइल से जेल से बाहर किस-किस से बात की गई है।