बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके के आईजीएनपी कालोनी में देर रात एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। ऐसे में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफ एस एल टीम, डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना की सूचना मिलने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम देर रात मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उक्त मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी देखने के निर्देश दिए हैं ।मृतक महिला की उम्र 30 से 32 वर्ष की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आईजीएनपी कालोनी से वर्कशॉप की ओर जाने वाली सड़क पर एक महिला डेड बॉडी सड़क के नजदीक पड़ी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथमदृष्टया महिला को देखकर यह लग रहा है कि उसका गला काटा गया है। उसके चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बीछवाल पुलिस ने असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , विकास सोनी , कैलाश चौधरी शोएब,ताहिर आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से शव को पी बी एम अस्पताल पहुंचाया। शव का डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।