Share on WhatsApp

बीकानेर:युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना इलाके के देराजसर गांव की ढाणी में एक युवक का शव मिलने से आसपास सनसनी फ़ैल गई। । युवक का ढाणी में शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक के गले को दबाकर उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। फिलहाल देराजसर,सूडसर उपतहसील मुख्यालय पर बंद का आह्वान किया गया है।बीती रात को देराजसर गांव की ढ़ाणी में महेन्द्र अपने परिवार के साथ सकुशल बातचीत करके अपने कमरे में सो गया था। सुबह जब उसके कमरे में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो सभी हतप्रभ रह गए। वह कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने इसकी सूचना शैरूणा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को करीब से देखा तो उन्हें शक हुआ । पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि दो युवक शुक्रवार को महेंद्र के पिता डूंगरराम भादू की ढाणी का पता पूछ रहे थे। इन युवकों ने कई जगह लोगों से महेंद्र के खेत के बारे में भी जानकारी ली है। ऐसे में पुलिस इन दोनों युवकों को संदिग्ध मानते हुए इनकी तलाश में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलती ही जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एसपी प्यारेलाल शिवरान डूंगरगढ़ सीओ गोमाराम मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को उक्त मामले में तर्क कार्यवाही करने के निर्देश दिए ‌। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए देराजसर गांव के आसपास इन युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।जानकारी के अनुसार मृतक महेन्द्र की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और इन दिनों में उसकी पत्नी पीहर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *