बीकानेर। रानी बाजार गली नंबर पांच राधाकृष्ण भवन के गल्ले को निशाना बनाने के बाद अब चोरों ने शादी समारोह को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक वारदात में चोरों मे लाखों के जेवरात, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मुताबिक बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी राजेन्द्र कुमार बैद ने 15 दिसंबर को गोगागेट स्थित पार्श्वनाथ भवन पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम था। भवन के फर्स्ट फ्लोर पर उनका कमरा था।उसी कमरे में गहने और कैश रखे गए थे।15दिसंबर को भवन में शादी की तैयारी चल ही रही थी कि इस दौरान 8:35 बजे अज्ञात ने फर्स्ट फ्लोर स्थित होटल के रूम पर धावा बोला, होटल रूम का ताला तोड़ा कमरे के अंदर दाखिल हो जाते हैं। इसके बाद चोरों ने होटल के रूम में रखे गए बैग से जेवरात और कैश समेत बाकी सामान चुरा लिया ।बताया जा रहा है कि चोरों ने कमरे में रखे गए 4हजार नकद,सोने चांदी के जेवरात सहित 6लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। करीब हफ्ते भर पहले रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के गली नंबर पांच स्थित राधा कृष्ण भवन में भी एक युवक 4:30 लाख रुपए चोरी कर ले गया भवन में शादी का कार्यक्रम चल रहा था भवन संचालक संजय अग्रवाल शाम 6:00 बजे ऑफिस बंद करके घर चला गया सुबह आया तो ऑफिस खुला मिला और गुल्लक से लगभग साढ़े चार लाख रुपए गायब मिले। दोनों चोरियों में एक समानता देखने को मिल रही है। दोनों जगह पर सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ है । दोनों ही वारदातें में शामिल युवक की कद काठी लगभग एक समान दिखाई देती है। अंदेशा जताया जा रहा है दोनों वारदातों को इसी युवक ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।