बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।युवक के हाथ व पैर में टैटू बना हुआ है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब जाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद, ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार रमज़ान की मदद से शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।