बीकानेर। गत सरकार के समय से शारीरिक शिक्षक भर्ती के वंचित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मंगलवार को बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल कूच किया। बीकानेर शिक्षा निदेशालय से कलेक्ट्रेट होते हुए वंचित अभ्यर्थियों ने जयपुर कूच किया। इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर हाथों में तख्तियां लिए ये अभ्यर्थी सरकार से अपनी मांग पूरा करने के नारे लगा रहे थे। वंचित अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 6 दिनों से हम निदेशालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि हमने पूर्व में भी शिक्षा निदेशक को इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके हैं। लेकिन आज दिनांक तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों ने कई मर्तबा प्रार्थना पत्र दिया और साथ ही फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी अवगत कराया, लेकिन आज तक किसी भी फर्जी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश जारी नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जब भी हमने इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कहा तो उन्होंने साफ कह दिया कि हम किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति को निरस्त नहीं करेंगे। हम लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त नहीं होने व अपात्र सूची जारी नहीं होने से परेशान होकर हमें यह कदम उठाना पड़ा। अब हमने थक हार कर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया है। हम सभी अभ्यर्थी पैदल जयपुर मार्च कर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे।