बीकानेर । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चून्ना भट्टा शिवबाड़ी के रहने वाले काशीराम (20) पुत्र सुरेन्द्र कुमार गहलोत देर रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था । आज सुबह परिजनों ने उसे नींद से जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो काशी राम पंखे से झूलता हुआ दिखा। परिजन तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बहन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।