बीकानेर। जिले के नोखा में दो होटल संचालकों में मामूली विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स चाकू हाथ में लिए दूसरे युवक को 24 घंटे में देख लेने की धमकी दे रहा है। मामला 15 दिसंबर को नोखा नागौर बाइपास रोड का बताया जा रहा । चाकूबाजी की इस घटना के बाद प्रहलाद पुरा निवासी उमेश धारणियां ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रहलाद का कहना है कि आरोपी विष्णु और उसका होटल पास-पास है। विष्णु ने अपनी दुकान के सामने गिट्टी डलवाई थी उसके पड़ोसी उमेश ने यह गिट्टी जेसीबी से हटवा दी। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। तैश में आकर विष्णु बिश्नोई ने उमेश चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। मामला बढ़ता देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।किया। हमले के बाद चाकू से जख्मी उमेश का बागड़ी अस्पताल मे इलाज करवाया गया था। जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। पुलिस के अनुसार प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।